वैसे तो फल आजकल सभी को खाना पसंद है फल मीठे होने के साथ विटामिन और मिनरल्स से भरे होते हैं पर क्या आपको पता है कई बार हम जिस फलों को खाते हैं कई बार वही फल हमारे हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं इन में पाए जाने वाले जहर (poison) आपको बीमार, पैरालाइज (paralyse) और यहां तक कि आपकी जान भी ले सकते हैं।
कई बार हम जिन पलों को खाते हैं पर हम यह नहीं जानते हैं कि उन्हीं फलों में कौन सा हिस्सा जहरीला हो सकता है तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम जानते हैं ऐसे 5 फल जिन्हें आप खाकर बीमार हो सकते हैं।
जिन 5 फलों को आप खाते हैं वह आपकी स्वास्थ्य को हानि तक पहुंचा सकते हैं | poisonous fruits in hindi
जिन 5 फलों को आप खाते हैं वह आपकी स्वास्थ्य को हानि तक पहुंचा सकते हैं | poisonous fruits in hindi
सेब (Apple)
सेब का नाम सुनकर हो सकता है आप चौक गए होगे, क्योंकि डॉक्टर की भी राय होती है “An apple a day keeps the doctor away” इसका मतलब है रोज एक सेब का सेवन करने पर, आपको डॉक्टर की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी पर ये बात बताना भूल जाते हैं कि सेब का सेवन तो करना चाहिए पर बिना बीज (seed) के। सेब के बीज में एमिग्डालिन (amygdalin) पाया जाता है और ये हमारे शरीर के खून में सायनाइड (cyanide) छोड़ता है, परिणाम ये होता है कि इससे बुखार, सिरदर्द, नींद न आना, प्यास ज़्यादा लगना, कमज़ोरी, सुस्ती, घबराहट, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना शामिल है। हालांकि, सेब के बीज अगर थोड़ी मात्रा आप गलती से सेवन कर भी लो तो इससे शारीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता पर ज़्यादा मात्रा में सेवन कर लिया गया तो बताए गए लक्षण देखने को मिल सकते हैं। इसलिए हमेशा सेब को हमेशा काटकर फिर बीज निकालकर खाओ।
खुबानी (Apricot)
अक्सर खुबानी का उपयोग जैम और जेली बनाने के लिए किया जाता है सेब की ही तरह खुबानी के बीज या गुटली में एमिग्डालिन (amygdalin) होता है। और इसके बीज में सायनाइड (cyanide) होने के कारण वह सारे लक्षण शरीर में दिखने लगते हैं जो सेब के बीज को खाने पर होते हैं।
बादाम (Almonds)
काजू (Cashew)
तो ये रहें 5 फल जो हमारे स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकते हैं और इन फलों का सेवन हम अक्सर करते हैं। इसलिए अगली बार जब आप इन फलों को खाने से पहले इस पोस्ट पर बताए गए बातों का ध्यान ज़रूर दीजियेगा।